जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सभी सरकारी कर्मचारियों को अब हर माह अपने कामकाज और उपलब्धियों का ब्योरा देना होगा। जानकारी के मुताबिक सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था मार्च माह से लागू होगी। हर महीने की 7 तारीख तक कर्मचारी ब्योरा उपलब्ध करवाएंगे।
उनके नियंत्रक अधिकारी 15 तारीख तक इस ब्योरे की समीक्षा कर पोर्टल पर अपलोड करेंगेे। इसके लिए एप्लीकेशन तैयार किया गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी मुलाजिम इस व्यवस्था के तहत अपने प्रदर्शन का बेहतर आकलन कर सकेंगे।