जम्मू-कश्मीर। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के सभी गांवों को डिजिटल ढंग से शिक्षित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार डिजिटल जम्मू-कश्मीर अभियान शुरू करने जा रही है।
इसके तहत आने वाले दिनों में प्रशासन डिजिटल सेवाओं और डिजिटल साक्षरता की दिशा में प्रयास शुरू करेगा। वे अवाम की आवाज में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि सभी नागरिकों को विकास और आधारभूत सुविधाओं के समान अवसर प्रदान करने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है।
सरकार हर हाल में सभी प्रकार के सामाजिक असंतुलन को खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए अपने विश्वास को मजबूत करना होगा। सभी को समानता और सामाजिक सौहार्द के रास्ते पर चलने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार नशामुक्त जम्मू-कश्मीर की दिशा में काम कर रही है।
अखनूर के लव खजूरिया ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के कल्याण और उनके मनोबल को ऊंचा रखने के लिए सरकार के प्रयास की सराहना की। साथ ही जम्मू-कश्मीर के शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता की राशि बढ़ाने को सराहनीय कदम बताया।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अवाम की आवाज को युवा उपलब्धि धारकों के नाम समर्पित करते हुए कश्मीर जोन की 12वीं की टॉपर अरूसा परवेज को बधाई दी। ओएसिस एनजीओ की शीबा नायर के पोस्ट कोविड शैक्षिक सुधार के संबंध में सुझाव पर कहा कि बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।