रहाणे-पुजारा की जगह खेलेंगे श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और शुभमन गिल….

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज मोहाली में शुक्रवार को शुरू होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से बेंगलुरु में डे-नाइट मैच खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं रहने पर अब युवा खिलाड़ी भारतीय मध्यक्रम में दिख सकते हैं।

श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और शुभमन गिल इन दोनों खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए तैयार हैं। नए कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि वे प्लेइंग-11 में किसे शामिल करेंगे। अपनी टेस्ट कप्तानी की शुरुआत रोहित शर्मा मध्यक्रम में बदलाव के साथ करेंगे।

बता दें कि पुजारा और रहाणे को खराब फॉर्म के कारण बाहर कर दिया गया था। अब यह स्पष्ट है कि रहाणे और पुजारा को इस सीजन में तीन टेस्ट के लिए नहीं बुलाया जाएगा। हनुमा विहारी, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर उनके विकल्प होंगे। जानकारी के मुताबिक चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि मध्य क्रम के लिए शुभमन गिल पर विचार किया जा रहा है और वह योजनाओं में होंगे।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन:- दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, चरित असलंका।

सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *