बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च किया नई X4 फेसलिफ्ट एसयूवी….

नई दिल्‍ली। बीएमडब्ल्यू ने गुरूवार को भारत में 2022 बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी। यह एसयूवी ब्लैक शैडो एडिशन के रूप में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में 2022 BMW X4 facelift एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 70.50 लाख रूपये तय की गई है।

दो वैरिएंट्स में लॉन्च की गई नई X4 एसयूवी की कीमत xDrive30d वैरिएंट के लिए 72.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपये तक जाती है। बीएमडब्ल्यू चेन्नई के नजदीक स्थित अपने प्लांट में नई X4 का निर्माण करेगी। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इस एसयूवी को वैश्विक बाजारों में पहले ही पेश किया जा चुका है, और भारत में उतारी गई एसयूवी में लगभग वैसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे।

एक्सटीरियर लुक और डिजाइन में हुए सबसे महत्वपूर्ण बदलावों की बात करें तो इसमें नई बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल मिलती है जिसमें ऑल-ब्लैक मेश-इन्सर्ट और फ्रेम ‘एम हाई ग्लॉस शैडो लाइन, स्लीक एडाप्टिव एलईडी हेडलाइट्स और रीडिजाइन की गई फ्रंट एप्रन है। 2022 X4 एसयूवी में 20 इंच के हल्के एम अलॉय व्हील्स, एम स्पोर्ट ब्रेक और रेड कॉलिपर के साथ डबल स्पोक मिलता है। इन नए व्हील्स से नई X4 ज्यादा स्पोर्टी लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *