जम्मू कश्मीर। श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कार्गो सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा हो गई है। गो फर्स्ट, जिसे पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था, एयर बबल समझौते के तहत पिछले साल श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी सेवा शुरू करने वाली पहली एयरलाइन थी।
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि यह उड़ान शुरू होने से खाड़ी देशों के बीच विमान संचालन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि गो फर्स्ट फ्लाइट जी8 1595 कोविड महामारी के कारण एक अंतराल के बाद श्रीनगर के शेख-उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम 7.45 बजे रवाना हुई, जो रात 10.30 बजे शारजाह पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि एयरलाइन श्रीनगर और शारजाह के बीच सप्ताह में दो उड़ानें मंगलवार और बुधवार को संचालित करेगी। इस उड़ान की बहाली से जम्मू-कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और श्रीनगर दोनों लोगों के बीच छुट्टियां मनाने की पसंदीदा जगह है।