कल के इन बदलावों से बदलेगी आपकी जिंदगी…

नई दिल्ली। 1 अप्रैल यानि कल से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार पीएफ खाते पर टैक्स, डाकघर की बचत योजनाओं, म्यूचुअल फंड निवेश, जीएसटी, म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने जा रही है।

पीएफ खाते पर टैक्स:- कल से मौजूदा पीएफ खाते को 2 भागों में बांटा जा सकता है, जिस पर टैक्स भी लगेगा। नियम के अनुसार पीएफ खाते में 2.5 लाख रुपये तक के योगदान पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे ऊपर के योगदान पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स देना होगा।

जीएसटी ई-चालान:- जीएसटी के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने ई-चालान जारी करने के लिए टर्नओवर सीमा को घटाकर बीस करोड़ रूपएं कर दिया है। जीएसटी का नया नियम 1 अप्रैल यानि कल से लागू हो रहा है।

म्यूचुअल फंड:- म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भुगतान चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी भौतिक माध्यम से नहीं कर पाएंगे। म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज 31 मार्च से चेक-डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान सुविधा बंद कर रहा है। कल से म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए यूपीआई से ही भुगतान करना होगा।

डाकघर के नियम:- डाकघर की छोटी बचत योजनाओं से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं। पोस्ट ऑफिस मासिक इनकम स्कीम, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता और टर्म डिपॉजिट खाते पर मिलने वाला ब्याज सीधे खाते में आएगा। ब्याज अब नकद नहीं मिलेगा। इसलिए 1 अप्रैल से डाकघर में बचत खाता खोलना होगा।

मकान खरीदारों को झटका:- पहली बार मकान खरीदने वालों को एक अप्रैल से 80ईईए का लाभ नहीं मिलेगा। बजट-2021 में इस धारा के तहत टैक्स छूट को 31 मार्च तक बढ़ाया गया था। इसके मुताबिक मकान की कीमत 45 लाख से कम है, तो होम लोन ब्याज भुगतान में 1.50 लाख तक टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं।

विशेष एफडी योजना:- वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोरोना में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक ने विशेष एफडी योजना शुरू की थी। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा फायदा मिलता है। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक 1 अप्रैल से यह योजना बंद कर सकते हैं।  

क्रिप्टोकरेंसी टैक्स:- 1 अप्रैल यानि कल से क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स नियम भी बदल सकते हैं। वित्तमंत्री ने कहा था कि सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट या क्रिप्टो एसेट पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा, अगर उसे बेचने पर फायदा होता है। इसके अलावा जब-जब कोई क्रिप्टो एसेट बेचेगा, उसकी बिक्री का एक फीसदी टीडीएस कटेगा।

एक्सिस बैंक और पीएनबी :- बचत खाते में एक्सिस बैंक ने मिनिमम बैलेंस सीमा 10,000 से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी है। एक्सिस बैंक ने नि:शुल्क नकद निकासी की निर्धारित सीमा को भी बदलकर 4 बार या 1.5 लाख रुपये कर दिया है। उधर 4 अप्रैल से पीएनबी पॉजिटिव पे सिस्टम नियम लागू कर रहा है। इसके तहत 10 लाख और इससे अधिक राशि के चेक के लिए सत्यापन जरूरी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *