अगर WhatsApp पर भेजा है यह मैसेज, तो जेल जाना तय…

टेक्‍नोलॉजी।  दुनिया के लगभग हर शख्स के फोन में आपको WhatsApp जरुर मिलेगा और शायद आप भी इसे जरुर उपयोग करते होंगे। पर अगर आपने इसपर मैसेज भेजने के दौरान लापरवाही बरती तो आप जेल भी पहुंच सकते है। जी हां, ऐसा हो सकता है। तो आइये बात करते है इसके बारे में…

कई बार ऐसा होता है की आप किसी अनजान ग्रुप्स में जुड़ जाते हैं, ऐसे में आपको कुछ भी मैसेज करने से पहले काफी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप किसी ग्रुप में जुड़े हुए हैं तो जाहिर सी बात है उस ग्रुप में अलग-अलग विचारधाराओं और धर्म सम्प्रदाय के लोग होंगे। तो ऐसा होना संभव है कि आपके द्वारा भेजे गए किसी मैसेज से किसी भी मेंबर की भावनाएं आहात हो।

मान लीजिए, आपने कोई अभद्र भाषा का इस्तेमाल ग्रुप में किया हो जो किसी मेंबर को पसंद ना आई हो और अगर इस बात की कंप्लेंट पुलिस के आईटी सेल में हो जाए तो मैसेज भेजने वाले और ग्रुप एडमिन को पुलिस थाने भी बुला सकती है। इस पूरी प्रक्रिया में अगर आपकी संलिप्तता पाई जाती है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे की मैसेज भेजते वक्‍त सावधानी कितनी जरुर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *