मास्को। रूस की तरफ से जारी अल्टीमेटम में रूस नेमारीपोल में लड़ रहे यूक्रेनी सैनिक को हथियार डालने के लिए आज तक का समय दिया है। रूस की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया है कि ‘उसके सैनिकों ने मारीपोल के ज्यादातर हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है। पर अब भी यूक्रेन के कुछ सैनिक मुकाबला कर रहे हैं। रूस ने साफ कहा है कि यदि ये जवान हथियार डाल देते हैं तो इनकी जान बख्श दी जाएगी। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन के खारकीव पर कब्जा कर लिया है।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने समर्थक देशों से भारी हथियार मांगे हैं, जिससे वो रूस का मुकाबला कर सकें।