शिक्षा। बीएसईबी ने 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। प्रवेश पत्र अब ऑनलाइन उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना प्रवेश पत्र अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com पर जाकर छात्रों के प्रवेश पत्र को चेक कर के डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलों को अपनी लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करना होगा। स्कूल प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर के उसपर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर इसे छात्रों को सौंप दें।
5 मई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध रहेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 से लेकर 5 मई 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।