टेक्नोलॉजी। Realme लवर्स के लिए अब Realme GT Neo 3 की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म हो गया है। इस फोन को भारत में 29 अप्रैल 2022 की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह दावा किया है कि 150W फास्ट चार्जर के साथ आने वाला यह फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।
चलिए अब बात करते है Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में कुछ फिचर्स के बारे में-
यह फोन अपको 6.7-inch Full HD+ AMOLED display 120Hz screen refresh rate के साथ मिलेगा।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में आपको मेन कैमरा 50 megapixels Sony IMX766 सेंसर, 8 megapixels अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 megapixels मैक्रो कैमरा के साथ 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।
MediaTek Dimensity 8100 SoC चिपसेट के साथ एंड्राइड वर्जन 12-बेस्ड Realme UI 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स काम करेगा।
LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट। गेमर्स के लिए खास 4D गेम वाइब्रेशन के साथ Diamond Ice Core Cooling Plus टेक्नोलॉजी। इन सबके साथ ही फोन को अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में पेश किया गया है। Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है। जबकि थिकनेस 8.2mm है।
वहीं अब बात करें अगर इसकी किमत की तो, फोन की शुरुआती कीमत करीब 24,000 रुपये है। जबकि फोन के टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत करीब 34,800 रुपये है।