घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर…

नई दिल्ली। दिल्ली में आटो और टैक्सी चालकों ने आज से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया किया है। आटो-टैक्सी चालकों की इस हड़ताल के चलते लाखों लोग प्रभावित है, जिन्हें बहुत दिक्कतों  का सामना करना पड़ रहा है।

इस हड़ताल में आटो-टैक्सी चालकों के साथ मिनी बस चालकों के भी कई संगठन शामिल हैं। आटो-टैक्सी की कई यूनियनों की ओर से किराए में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने और सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की जा रही है।

आपको बता दें कि सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने कहा है कि वह सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आटो-टैक्सी चालकों से हड़ताल न करने की अपील की है। साथ ही उन्‍होने कहा है कि, ‘आटो-टैक्सी चालकों की दिक्कतों और मांगों पर समग्रता से विचार करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। उसकी सिफारिशों के अनुरूप ही कदम उठाए जाएंगे। तब तक आटो-टैक्सी चालकों को दिल्लीवासियों की परेशानी के मद्देनजर हड़ताल जैसे कदम से बचना चाहिए।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *