Sachin Tendulkar Birthday: 1980 के दशक से लेकर आज की लग्जरी कारों के हैं कलेक्शन

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले और भारत रत्न से नवाजे गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। क्‍या आपको पता है कि सचिन को शुरू से ही गाड़ियों से बहुत लगाव है, यही वजह है कि आज उनके पास 1980 के दशक की कारों से लेकर वर्तमान की लेटेस्ट लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। तो आइए जानते है उनके कारों के कलेक्शन के बारे में

सचिन तेंदुलकर ने 1990 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने सबसे पहले मारुति 800 को खरीदा था, उन्‍होन बताया था कि उस वक्त मारुति 800 उनके लिए एक ड्रीम कार थी। उसके बाद सचिन के गैराज में बीएमडब्ल्यू, फेरारी, मर्सिडीज जैसी कई स्पोर्ट्स और लग्जरी कारें शामिल होती चली गईं।

सचिन के कारों के कलेक्शन में BMW X5 M यह BMW X5 की मोडिफाइड वर्जन है, BMW 7 सीरीज 850L, BMW की M5 30 Jahre और BMW i8 कार भी है।

वहीं BMW कारों के अलावा भी सचिन के पास निसान की GT-R, फेरारी 360 modena, fiat Palio S10 और मर्सिडीज-बेंज C36 AMG भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *