नई दिल्ली। भारत द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुदेशीय संवाद कार्यक्रम 7वें ‘रायसीना डायलॉग’ का आज से दिल्ली में शुभारंभ होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे। इसमें भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक वैश्विक मुद्दों पर विचार होगा।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक रायसीना डायलॉग 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा। इसमें यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (European Commission President Ursula von der Leyen) मुख्य अतिथि होंगी। आपको बता दें कि रायसीना डायलॉग 2022, ‘टेरानोवा-इंपैसंड, इंपैसियस, इंपेरिल्ड’ थीम पर आधारित है।