इंतजार खत्‍म! 3 मई से प्री-बुकिंग, जून में डिलीवरी

ऑटो। जीप इंडिया के जीप मेरिडियन नाम की 3-रो एसयूवी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। ये गाड़ी कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। जीप मेरिडियन एसयूवी के लिए 3 मई 2022 से प्री-बुकिंग शुरू होगी और डिलीवरी जून 2022 के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी।

आपको बता दें कि जीप मेरिडियन को प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम का इस्तेमाल किया गया है और इसके साइड हिस्से में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील देखनें को मिलेगा। इसके अलावा, इसमें जीप का सिग्नेचर ग्रिल देखनें को मिलेगा।

वहीं इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ कंपनी ने इसमें सेफ्टी के लिहाज से 60 से अधिक फीचर्स दिए है।

इंजन की बात करें तो, Jeep Meridian में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। वहीं इसके इंजन में 9 स्पीड ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऑटोमेटिक में आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। स्पीड की बात की जाए तो यह एमपीवी सिर्फ 10.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस गाड़ी की टॉप स्पीड 198 किमी/घंटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *