जम्मू-कश्मीर। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1612 नए पदों को सृजित किया गया है। साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेज उधमपुर व हंदवाड़ा में 806 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 से इन कालेजों में पाठ्यक्रम शुरू किया जा सकेगा। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य कई विभागों में नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई।
केंद्र शासित प्रदेश और जिला उपभोक्ता आयोगों में प्रशासनिक परिषद ने विभिन्न श्रेणियों के तहत क्रमश 15 और 50 पद सृजित करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
इन पदों में संयुक्त रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार, रीडर, अनुभाव अधिकारी, लेखा अधिकारी, निजी सचिव, वरिष्ठ और जूनियर स्टेनोग्राफर, वरिष्ठ व जूनियर सहायक शामिल हैं।