बॉलीवुड। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के चर्चे अलग अलग वजहों से हर तरफ है। यश राज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की कहानी को इसकी समय और वस्तुनिष्ठा के साथ दिखाने के लिए फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अपने जीवन के 18 साल लगाए हैं। 12 वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को इस फिल्म में बसाया गया है और इन सेट्स को बनाने में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्चा हुआ है।
इन भव्य सेट्स के बारे में अक्षय कुमार कहते हैं कि, “इस फिल्म को दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट बनाना एक बहुत बड़ा काम था क्योंकि हम सभी के लिए एक बिग स्क्रीन एंटरटेनर का वादा करना चाहते थे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भारत का शासक चुना गया और दिल्ली उनकी राजनीतिक राजधानी बन गई। इसलिए, हमने 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज शहर को रीक्रिएट किया, जो उनके शासनकाल और जिंदगी से जुड़े हुए शहर हैं। दर्शकों को प्रामाणिक रूप से यह दिखाना जरूरी था कि उस समय ये शहर वास्तव में कितने शानदार दिखते थे।”
आपको बता दें कि खूबसूरत मानुषी छिल्लर फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।