यात्रा। गर्मी के मौसम में लोग समर वेकेशन पर किसी ठंडी जगह जाना चाहते हैं। ऐसे में आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल में गर्मियों की छुट्टियां मना सकते हैं। आपको यहां खूबसूरत नजारे, प्राकृतिकता के बीच मनमोहक दार्शनिक जगहें और कई सारे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने को मिल सकते हैं। आपको इसके लिए अधिक व्यय करने की भी जरूरत नहीं है।
आप अगर बजट में नेपाल की यात्रा करना चाहते हैं, तो दिल्ली से नेपाल के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस सेवा उपलब्ध है, हालांकि ट्रेन का किराया फ्लाइट और बस से सस्ता है। दिल्ली से रक्सौल तक सत्याग्रह एक्सप्रेस जाती है। एक स्लीपर कोच का किराया करिब 500 रुपये से कम है। दिल्ली के आनंद विहार से शाम पांच बजे ट्रेन रवाना होगी, जो कि अगले दिन शाम पांच बजे रक्सौल रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। यहां से 20-30 रुपये ऑटो रिक्शा वाले को देकर नेपाल बॉर्डर पहुंचना होगा, जहां से भारतीय रुपयों को नेपाल की करेंसी में एक्सचेंज करा सकते हैं।
ये है नेपाल में घूमने की जगहें-
काठमांडू– काठमांडू बहुत ही खूबसूरत शहर है। 1400 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद इस शहर में पूरे वर्ष ठंड रहती है। आप गर्मियों में काठमांडू ट्रैवल करने जा सकते हैं। यहां आपको कई मठ, मंदिर देखने को मिलेंगे।
देवी फॉल- नेपाल के पोखरा में एक आकर्षक जगह है, जिसका नाम देवी फॉल है। देवी फॉल में झरने की धारा अचानक गायब होकर भूमिगत हो जाती है। इस झरने को देखने का सबसे सही समय मानसून में होता है।
स्वयंभूनाथ मंदिर- काठमांडू के पश्चिम में स्थित पहाड़ी की चोटी पर करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्वयंभूनाथ मंदिर स्थित है। यह काठमांडू का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। यहां स्वयम्भू स्तूप बना है और ढेरों बंदरों से घिरा है, इस कारण इसे मंकी टेंपल भी कहते हैं।