ब्यूटी & स्किन। लंबे, घने, मजबूत और चमकदार बाल पाने के लिए बालों का खास ख्याल रखना पड़ता है। इनकी ऑयलिंग से लेकर हेयर वॉश तक नियमित रूप से करना पड़ता है। तब जाकर ये सुंदर और आकर्षक बनते हैं। इस खबर में आपको हम रेशमी बालों के लिए मेहंदी से बने हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों की खूबसूरती चार गुना बढ़ा देंगे। तो चलिए जानते है…
मुल्तानी मिट्टी और मेहंदी पैक- अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो ये हेयर मास्क आपके लिए सबसे बेस्ट है। इसको बनाने के लिए 3 बड़े चम्मच मेहंदी और 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक कटोरे में मिलाकर पेस्ट बना लेना है। इसे अब 2 से 3 घंटे के लिए ढककर रख दें। उसके बाद बालों में लगाकर 3 घंटे के लिए छोड़ दें। जब सूख जाए, तो इसे शैंपू से अच्चे से वॉश कर लें।
मेहंदी और अंडे का पैक- यह हेयर पैक लगाने से बाल मजबूत होते हैं. इसे बनाने के लिए 4 चम्मच मेहंदी पाउडर, 2 अंडे, 1 कप ताजा दही, छोटी चम्मच बादाम का तेल, जैतून का तेल, अरंडी का तेल और शिकाकाई पाउडर अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को धो लें।
मेहंदी और नींबू पैक- जिन लोगों के बाल में रूसी की समस्या है, वह इस पैक को लगा सकते हैं। आपको इसको बनाने के लिए मेंहदी पाउडर 4 चम्मच, नींबू का रस एक चम्मच, अंडे का सफेद भाग, मेथी 1 चम्मच, विनेगर 1 चम्मच और दही 4 चम्मच मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पूरी रात ऐसी ही उठाकर रख दें और सुबह बालों में अच्छे से लगा लें। यह हेयर मास्क 3 घंटे लगाकर रखना है, उसके बाद शैंपू कर लेना है।