नई दिल्ली। देश में महंगाई की मार के बीच आरबीआई की अहम बैठक अगले हफ्ते होनी है। मौद्रिक नीति समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसला होना है। मामले में जानकार लोगों का कहना है कि बैठक में आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला कर सकता है।
इससे लोगों के लोन की ईएमआई महंगी हो सकती है। अगले हफ्ते होने वाली समीक्षा में आरबीआई रेपो दर में 0.40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर सकता है। विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के अनुसार आरबीआई ने गत मई में भी रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।