नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8084 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है। बढ़ती संक्रमण दर से चिंता बढ़ गयी है। 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर होने पर नई लहर आने की आशंका हैै।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोविड केस की संख्या 4,32,30,101 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक हो गया है जो करीब चार महीनों के बाद बढ़ा है। सोमवार को नए संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी हुई है, लेकिन, मौतें ज्यादा हुई हैं। रविवार को 8582 मामले दर्ज हुए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। अपडेट आंकड़ों के मुताबित बीते 24 घंटे में देश में सक्रिय केस में 3,482 का इजाफा हुआ। ये बढ़कर कुल 47,995 हो गए हैं।