वास्तु। हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। वास्तु शास्त्र में घर की साज-सज्जा से लेकर मकान-भवन, ऑफिस बनवाने तक कई सारी बातें बताई गई हैं। रसोई किस दिशा में होनी चाहिए और शौचालय किस दिशा में इसका भी जिक्र वास्तु शास्त्र में है।
वास्तु का महत्व इसलिए है क्योंकि पृथ्वी पर पॉजिटिव और निगेटिव दोनों एनर्जी होती है, अगर वास्तु के हिसाब से घर की साज-सज्जा और निर्माण है तो एनर्जी हमें कई फायदे पहुंचाती है, वहीं गलत वास्तु की वजह से निगेटिव एनर्जी हावी हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कौन-कौन सी चीजें नहीं बनवानी चाहिए-
यदि आपने अपने घर में स्टोर रूम या भंडार ग्रह उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाया है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बिल्कुल गलत है। यह इस दिशा को दूषित करने का पहला कारण है। इस दिशा में स्टोर रूम का निर्माण करवाने से पिता–पुत्र के संबंधों में परेशानियां आती हैं और दोनों के बीच अविश्वास बढ़ता है। स्टोर रूम के अलावा इस दिशा में रसोई घर या शौचालय भी नहीं बनवाना चाहिए। इससे पूरे परिवार की सेहत पर विपरीत असर पड़ता है।