पर्स में न रखें ये चीजें, बनी रहेगी आर्थिक तंगी…

वास्‍तु। महिला हो या पुरुष पर्स का इस्तेमाल हर कोई करता है। पर्स पैसे रखने और कुछ जरूरत की चीजों को रखने के काम आता है, लेकिन कुछ लोग अपने पर्स में जरूरत से ज्यादा चीजों को भर लेते हैं। कई बार तो जाने-अनजाने हम अपने पर्स में कुछ ऐसी भी वस्तुएं रख लेते हैं, जिनकी कोई आवश्यकता नहीं होती है।

कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जिन्हें पर्स में रखना शुभ नहीं माना जाता है। इन चीजों के पर्स में होने से व्यक्ति की जिंदगी पर गहरा असर पड़ता है। तरक्की में बाधा आती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपके भी पर्स में कुछ ऐसी चीजें हैं तो उन्हें आज ही निकाल दीजिए। आइए जानते हैं कि पर्स में किन चीजों को रखना अशुभ माना जाता है…. 

अक्सर कुछ लोगों की आदत होती है कि खरीदारी करने के बाद बिल को अपने पर्स में रख लेते हैं और लंबे समय तक उसे अपने पर्स में रखे रहते हैं, जबकि ऐसा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और धन की कमी होने लगती है।

कुछ लोग पर्स में नोट को बुरे तरीके से मोड़कर रखते हैं, जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है। इसलिए पर्स में नोट को हमेशा सही तरीके से ही रखना चाहिए।

पर्स में कभी भी ऐसी तस्वीरें ना रखें, जिनमें गुस्सा, ईर्ष्या, विरोध की भावना नजर आ रही हो। साथ ही ऐसी तस्वीरों को घर के अंदर भी ना लाएं, क्योंकि ये हमारे आसपास नकारात्मक ऊर्जा को विकसित करती हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में कभी भी किसी मृत परिजन की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति कर्जदार बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *