सीएम योगी ने सामने रखा 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को रखा। सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि, जनता के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में भारतीय जनता पार्टी कामयाब हुआ है।

भाजपा की जीत हमारी नीतियों का नतीजा है। उन्‍होने कहा कि, देश के लिए तय किए गए लक्ष्य के आधार पर अपनी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के लिए 10 विभागों के स्तर पर ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है।

10 सेक्टरों में कार्ययोजना तैयार कर वहां एक सीनियर अधिकारी की नियुक्ति की गई है। विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि विधान परिषद कांग्रेस मुक्त हो चुका है। सीएम योगी ने साफ किया कि उनका दूसरा कार्यकाल ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ को आधार बनाकर कार्य किया जाएगा।

100 दिनों के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, हमने लोगों के मन में विश्वास बढ़ाने का कार्य किया है। सरकार के स्तर पर 18 मंत्री समूह का गठन किया गया। उन्हें 18 कमिश्नरी में 72 घंटे प्रवास का कार्यक्रम तैयार करने को कहा गया।

यह टीम अब तक दो-दो कमिश्नरी में जा चुकी है। हमारे मंत्रियों की टीम गांव स्तर तक गई। जनता चौपाल कार्यक्रम में भाग लिया। योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। यह अभियान जनता के मन में एक नया विश्वास पैदा करने में सफल रहा है।

सीएम ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में इससे सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश की पहचान का संकट था। केंद्र की योजनाओं को लागू करने की इच्छाशक्ति नहीं थी। लेकिन, हमने केंद्र से मिलकर काम किया है। यूपी के परसेप्शन के बारे में लोगों की धारणाएं बदली है। परसेप्शन बदला है। इससे प्रदेश के विकास की संभावनाएं बढ़ी है।

सीएम योगी ने लाउडस्पीकर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 100 दिनों के दौरान 1.20 लाख लाउडस्पीकर को हटाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने का निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि बिना किसी विवाद के धार्मिक आयोजनों से लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि हमने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *