टेक्नोलॉजी। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने Vivo Y77 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को घरेलू मार्केट और मलेशिया में ही लॉन्च किया है। Vivo Y77 5G में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 930 5G प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Y77 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है। कंपनी ने मलेशिया में जो वेरियंट लॉन्च किया है, उसमें मीडियाटेक का डायमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइये जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या फीचर मिलने वाले हैं।
Vivo Y77 5G की कीमत :-
Vivo Y77 5G को चार स्टोरेज ऑप्शन 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज/ 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज/ 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 1,599 युआन (करीब 19,999 रुपये) है, जबकि टॉप वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 24,999 रुपये) रखी गई है। इस फोन को तीन कलर Crystal Black, Crystal Pink, Crystal Sea blue कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
Vivo Y77 5G की स्पेसिफिकेशन :-
Vivo Y77 5G में 6.64 इंच की HD+ LCD IPS डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo Y77 5G में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 930 5G प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4 रैम और 256 जीबी तक की UFS 2.2 की स्टोरेज है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रायड 12 और OriginOS Ocean UI के साथ आया है।
Vivo Y77 5G का कैमरा :-
Vivo Y77 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर के साथ है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा सेटअप से फुल एचडी प्लस की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Vivo Y77 5G की बैटरी:-
Vivo Y77 5G के चाइनीज वेरियंट में 4,500mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जबकि मलेशिया वाले वेरियंट में 5,000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट और जीपीएस दिया गया है। Vivo Y77 5G का वजन लगभग 194 ग्राम है।