नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 840 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई है। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा है। शुक्रवार तक देश में कुल उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार 28 पहुंच गई है।
देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 2,693 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.51 फीसदी है।
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।