कमजोरी के साथ खुले बाजार…

 कारोबार। ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले रुख के बाद आज भारतीय बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स सोमवार को 260 अंकों तक टूटकर खुला तो निफ्टी भी 16250 के नीचे पहुंच गया है। भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुलने से कई स्टॉक्स कमजोर दिख रहे हैं। आज SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

सोमवार को अच्छी शुरुआत के बाद भी अमेरिकी बाजार फिसलकर बंद हुए। डाओ जोंस 600 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब दौरे के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है।

ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है। वहीं FIIs की बात करें तो उन्होंने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1395 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। जबकि DIIs ने सोमवार को कैश में 844 करोड़ रुपये खरीदारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *