अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचे। अमित शाह यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। गृहमंत्री शाह ने गांधीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्धाटन किया। इसके द्वारा लोग विभाग की वेबसाइट या मोबाइल एप पर ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, गृहमंत्री गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेसिंक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष को घेरा:-
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया। वे भी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अब द्रौपदी मुर्मू देश की अगली राष्ट्रपति होंगी। जो लोग आदिवासी समाज के विकास की बातें करते हैं, लेकिन असल लोगों को बांटने का काम करते हैं, राजनीति करते हैं। उन लोगों के लिए एक जवाब की तरह है।