तेजी के साथ खुले शेयर बाजार…

कारोबार। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़िया तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 500 अंक ऊपर उछल कर फिलहाल 59383.44 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 155.70 अंक की बढ़त के साथ 17690.45 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

वैश्विक बाजारों में महंगाई से राहत की खबरों के बीच रिकवरी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार तेजी के साथ ढाई महीनों के ऊपरी स्तर स्तर पर पहुंच गए। डाउ जोंस में 535 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि NASDAQ भी 325 अंक उछल कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX NIFTY 200 अंकों के उछाल के साथ 17750 पास के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

डाओ फ्यूचर्स 100 अंकों के ऊपर कारोबार रहा है। कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय बाजारों से एफआईआई ने नकद में 1062 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि DII ने 768 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

भारतीय रुपये में हल्की रिकवरी दिख रही है। रुपया 79.24 के स्तर पर खुल कर 79.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में रुपया 79.52 के स्तर पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *