कारोबार। मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 300 अंकों के उछाल के साथ 59,791.32 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं निफ्टी भी लगभग 80 अंकों की तेजी के साथ 17,783.05 अंकों पर खुला। इससे पहले वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में भी तेजी दिख रही है।
अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। डाओ जोंस दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभलकर 150 अंक जबकि NASDAQ करीब 100 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।
एशियाई बाजारों में SGX NIFTY 17850 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई ने नकद में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने नकद में 839 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव लुढ़क कर 94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
जुलाई महीने में रिटेल महंगाई दर 7.01% से कम होकर 6.71% प्रतिशत हो गई है। बीते वीकेंड पर आए कंपनियों के नतीजों का असर भी मंगलवार को बाजार की चाल पर दिखेगा।