पश्चिम दिशा में यह उपाय करने से दूर होगी नेगेटिविटी…

वास्तु। दिशाओं को वास्तु शास्त्र में एक अलग महत्व दिया गया है। हर दिशा की सकारात्मकता और नकारात्मकता को ध्यान में रखकर अगर वहां पर चीजों को प्लेस किया जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आ सकती है। जिस तरह पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य देव हैं, ठीक उसी तरह पश्चिम दिशा के स्वामी वरूण देव को माना गया है। इस दिशा पर शनि का प्रभाव भी होता है। इसलिए अधिकतर लोग पश्चिम दिशा को बहुत अच्छा नहीं मानते हैं।

वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा को एक न्यूट्रल दिशा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में दोपहर के बाद नेगेटिविटी का संचार हो सकता है। इसलिए इस दिशा की नकारात्मकता को दूर करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। तो चलिए पश्चिम दिशा की नेगेटिविटी को दूर करने के कुछ उपायों के बारे में जानते हैं-

करें परदों का इस्तेमाल:-

पश्चिम दिशा में दरवाजों व खिड़कियों पर आप ऐसे परदों का इस्तेमाल करें, जिनका कलर लाइट ग्रे हो या फिर आप धातु के कलर जैसे मैटेलिक कलर के परदों का इस्तेमाल करें। अगर आपके घर में इस दिशा में खिड़कियां बनी हुई हैं तो आप शाम की जगह उन्हें सुबह खोलने का प्रयास करें। दोपहर तक इस दिशा की खिड़कियों को खोलने में कोई समस्या नहीं है।

शनि को करें बूस्ट अप:-

पश्चिम दिशा के स्वामी शनि को बूस्ट अप करने के लिए आप इस दिशा में मेटल की बनी हुई चीजें जैसे मेटल के शोपीस, मूर्तियां या धातु की बनी हुई अन्य आइटम को वहां पर रखा जा सकता है।

पौधों का करें इस्तेमाल:-

घर में पौधे सकारात्मकता लाते हैं। आप भी इस दिशा की नेगेटिविटी को दूर  करने के लिए पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दिशा में फाइकस का पौधा रखना काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, यहां पर एरोकेरिया के पौधे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आप एरोकेरिया को पश्चिम दिशा की बॉउंड्री या बॉउंड्री वॉल पर लगा सकती हैं। ऐसा करने से इस दिशा की नेगेटिविटी आसानी से दूर हो जाती है और घर पॉजिटिव हो जाती है।

पानी से करें परहेज:-

पश्चिम दिशा में कभी भी पानी का पोस्टर, पानी का फाउंटेन या फिर फिश एक्‍वेरियम का इस्‍तेमाल  भूल से भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है और माहौल काफी अशांत रहता है।

विंड चाइम आएगा काम:-

अगर आपके घर की पश्चिम दिशा में कोई बालकनी या दरवाजा है तो आप वहां पर विंड चाइम लगाएं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि वह धातु से बनी हो व उसकी संख्या सात हो। साथ ही, विंड चाइम का कलर गोल्डन, सिल्वर या ब्रॉन्ज हो। ऐसी विंड चाइम हवा के चलने पर पश्चिम दिशा में पॉजिटिविटी को क्रिएट करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *