बेहद खूबसूरत हैं ऋषिकेश की ये ऑफबीट जगहें…

यात्रा। ऋषिकेश आध्यात्म और एडवेंचर दोनों ही चीजों के लिए टूरिस्ट का पसंदीदा स्पॉट है। मन की शांति चाहने वाले लोग ऋषिकेश की सैर के लिए आते हैं तो वहीं एडवेंचर के शौकीन लोग रिवर राफ्टिंग और दूसरी एंडवेंचरस एक्टिविटी के लिए ऋषिकेश की सैर करना पसंद करते हैं। ऋषिकेश की मशहूर जगहों के साथ ही कुछ ऑफबीट जगहें भी बेहद खूबसूरत हैं। जहां पर एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां के सुंदर नजारे बेहद आकर्षक लगते हैं।

ऋषिकेशन हॉट वॉटर स्प्रिंग:-

आध्यात्म और योग की नगरी होने की वजह से यहां पर धार्मिक लोगों का आना भी होता है। ऋषिकेश के रघुनाथ मंदिर के पास ही बेहद पुराना हॉट वॉटर स्प्रिंग है। जो कि बेहद खूबसूरत है। मान्यता है कि भगवान राम ने इस कुंड में वनवास जाते समय डुबकी लगाई थी। इस घाट का इस्तेमाल पौराणिक मान्यताओं के अनुसार संत लोग अपनी पवित्र चीजों को धोने के लिए करते हैं।

नीर गढ़ वॉटरफॉल:-

ऋषिकेश के सबसे मशहूर लक्ष्मण झूला से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर बना है नीर गढ़ वॉटरफॉल। यहां जाने के लिए थोड़ी चढ़ाई वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन जंगल के बीच में बने इस वॉटरफॉल को देखकर आप घंटो यहां बिता सकते हैं।

झिलमिल गुफा:-

शहर के बीच में बने लक्ष्मण झूला से करीब 21 किलोमीटर दूर बनी है झिलमिल गुफा। नीलकंठ मंदिर से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर बनी इस गुफा तक जाने के लिए जंगल के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। हालांकि ये रास्ता बिल्कुल सुरक्षित है और बुजुर्ग भी इस रास्ते पर आसानी से जा सकते हैं। एक घंटे की चढ़ाई के बाद झिलमिल गुफा पहुंच सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *