Samsung के अपकमिंग फोन में मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर

टेक्नोलॉजी। Apple ने हाल ही में iPhone 14 series को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है। एपल ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी पहली बार अपने आईफोन में दी है लेकिन यह भी सिर्फ इमरजेंसी के लिए है। इमरजेंसी की स्थिति में आईफोन 14 सीरीज और एपल वॉच अल्ट्रा के जरिए मैसेज भेजे जा सकेंगे और कॉलिंग भी की जा सकेगी। एपल के बाद अब सैमसंग भी इसकी तैयारी कर रहा है। सैमसंग अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy S23 series की लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में होने वाली है और इसी सीरीज के साथ सैमसंग भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी दे सकता है। गैलेक्सी एस23 सीरीज की लॉन्चिंग जनवरी 2023 में हो सकती है। सैमसंग के फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी होने की रिपोर्ट सबसे पहले Gizmochina ने दी है।

iPhones 14 सीरीज के साथ मिली सैटेलाइट कनेक्टिविटी को फिलहाल केवल अमेरिका और कनाडा में ही इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि Apple जल्द ही इसे अन्य देशों के लिए भी जारी करेगा। Huawei के फोन के साथ पहले से ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी है। Huawei Mate50 series के फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है।

आने वाले समय में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का रोल अहम होने वाला है। अधिकतर टेक्नोलॉजी कंपनियां सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर काम कर रही हैं। मोबाइल नेटवर्क के विकल्प की तलाश लंबे समय से चल रही है, हालांकि सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाली डिवाइस की कीमत भी अधिक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *