अब YouTube Shorts से भी होगी कमाई, क्रिएटर्स को मिलेगा कमाई का 45% हिस्सा

टेक्नोलॉजी। हाल ही में YouTube ने कहा है कि वह YouTube Shorts वीडियो को भी मोनेटाइज करेगा। Shorts क्रिएटर्स YouTube के इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्हें कमाई का एक बड़ा मौका मिल गया है। टिकटॉक के आने से मार्केट में शॉर्ट वीडियो की मांग बढ़ गई है। भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद YouTube ने YouTube Shorts को लॉन्च किया और इंस्टाग्राम ने रील्स Reels को। दोनों ही भारत में काफी लोकप्रिय हैं।

अब यूट्यूब ने कहा है कि YouTube Shorts से होने वाली कमाई का 45 फीसदी हिस्सा शॉर्ट क्रिएटर्स को देगा और 55 फीसदी हिस्सा अपने पास रखेगा। TikTok एक बिलियन डॉलर यानी करीब 8,000 करोड़ रुपये क्रिएटर्स को देता है। अकेले टिकटॉक से तमाम वीडियो प्लेटफॉर्म परेशान हैं जिसके बाद सभी प्लेटफॉर्म 15 सेकेंड के छोटे वीडियो पर काम कर रहे हैं।

Google ने यूट्यूब एड से इस साल की पहली छमाही में 14.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 1,13,360 करोड़ की कमाई की है जो कि पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है। YouTube Shorts जल्द ही स्मार्ट टीवी पर आने वाला है यानी आप अपने टीवी पर भी YouTube Shorts के वीडियो देख सकेंगे।

यूट्यूबर्स को शॉर्ट वीडियो के मॉनेटाइजेशन के लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी। पिछले 12 महीने में 4,000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा। साथ ही जिन यूट्यूबर्स के पिछले 3 महीने में 10 मिलियन या इससे ज्यादा व्यूज हैं, वे भी मॉनेटाइजेशन के लिए पात्र हैं और आवेदन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *