नवरात्र में दिल्‍ली के इन जगहों पर मिलता है फलाहारी भोजन…

यात्रा। 26 सितंबर से  नवरात्रि का पावन पर्व शुरु हो रहा है। शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा के नौ रूपों के आराधना के पवित्र दिन होते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि  9 दिनों के लिए माता भक्तों के घर पर वास करने के लिए आती हैं। उनकी स्थापना करके रोज माता की पूजा अर्चना और भोग लगाया जाता है। इस दौरान भक्त उपवास करते हैं। व्रत के दौरान वह फलाहार और सात्विक भोजन कर सकते हैं। उपवास के नौ दिनों तक केवल फल खा कर व्रत रखना मुश्किल हो जाता है। और घर पर फलाहारी खाना बनाना आसान नहीं होता है। ऐसे में इस बार आपको नवरात्रि उपवास करने में दिक्कत नहीं आएगी। नवरात्रि के व्रत में शुद्ध और स्वादिष्ट फलाहारी भोजन आपको दिल्‍ली के रेस्‍तरां में आसानी से मिल सकता है। 

साकेत का शाकाहारी रेस्तरां:-
दिल्ली के साकेत इलाके में सेक्टर 6 पुष्प विहार में एक शाकाहारी रेस्तरां स्थित है। यह दिल्ली के शानदार शाकाहारी रेस्तरां में शामिल है, जहां आपको खाने की कई वैरायटी मिल जाएगीं। नवरात्रि के दिनों में व्रतकरने वालों के लिए स्पेशल थाली मिलती है, जिसमें सिंघाड़े की सब्जी, साबूदाने की खीर, आलू जीरा जैसे कई स्वादिष्ट फलाहारी व्यंजनों की वैरायटी मिलेगी। यह रेस्तरां दोपहर 12 से रात 11 बजे तक खुला रहता है।

नोएडा और रोहिणी में फलाहारी खाना:-
नोएडा और रोहिणी क्षेत्र में क्राउन प्लाजा में एक शानदार रेस्टोरेंट हैं,  जो शुद्ध फलाहारी खाने की कई वैरायटी भी उपलब्ध कराएंगा। नवरात्रि में आपको इस रेस्तरां में फ्रूट चाट प्लेटर, शकरकंदी चाट, साबूदाना, काजू कटलेट, कच्चे केले के कोफ्ते आदि कई सारे व्रत के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।

खान मार्केट में नवरात्रि स्पेशल थाली:- 
दिल्ली के खान मार्केट में सिटी वॉक में आपको एक पंजाबी रेस्तरां मिल जाएगा, जहां नवरात्रि के लिए स्पेशल थाली मेन्यू में शामिल की जाता है। नवरात्रि में फलाहार खाने के लिए यह जगह भी बेस्ट है। यहां राजगिरा की पूरी, सामा के चावल, चिरौंजी की दाल, दही के आलू, कद्दू की सब्जी और खस्ता अरबी चाट खाने को मिल सकती है। इस जगह के खुलने का समय सुबह 11 बजे से रात 11.30 बजे तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *