जानें मौसम का हाल…

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने का वक्त आ गया है। अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न राज्यों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं। इसके साथ ही शीतकाल का आगाज होने वाला है। सुबह-शाम हल्की ठंड दस्तक देने लगी है और हवा के उत्तर-पश्चिमी होते ही कोहरे के साथ कंपकंपी का दौर शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी हो जाएगी। इन इलाकों में बारिश का सिलसिला थम जाएगा। दिल्ली एनसीआर में फॉग की शुरुआत होने लगी है और इस सप्ताह के अंत तक मानसून लौट जाएगा। इसी तरह दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवात रोधी प्रणाली बनेगी। इसके कारण  राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवा चलने लगेगी। यह वातावरण में नमी घटाएगी और ठंडक बढ़ाएगी।

इन इलाकों में की संभावना:-

  • ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। अगले दो तीन दिनों में नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा में भी वर्षा हो सकती है।
  • बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा और केरल में बारिश संभव है
  • उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *