मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रंगदारी के मामले में की गई है। यह कार्रवाई गैंगस्टर छोटा शकील के करीबी सलीम फ्रूट और दाऊद के करीबी रियाज भाटी की गिरफ्तारी के बाद की गई है।
मुंबई पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने 26 सितंबर को जबरन वसूली के एक मामले में कारोबारी रियाज भाटी को गिरफ्तार किया था। ईसी ने उपनगर अंधेरी से भाटी को पकड़ा था और उसके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थे। वह मुंबई के वर्सोवा थाने में दर्ज जबरन वसूली के मामले में वांछित था।