रिलेशनशिप। किसी खास रिलेशनशिप की शुरूआत आमतौर पर डेट से होती है। नए रिश्ते में बंधने से पहले ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को जानने और समझने के लिए डेट पर जाना पसंद करते हैं। आजकल कपल्स के बीच डेट पर जाना ट्रेंड बन चुका है। पहली डेट सभी के लिए बेहद खास होती है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए भी लोग हर संभव प्रयास करते हैं। फर्स्ट टाइम डेट पर जाने वाले लोग अक्सर कुछ अहम बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके चलते डेट स्पॉइल हो सकती है। आइए जानते हैं पहली बार डेट पर जाने के कुछ टिप्स–
जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें:-
पहली बार पार्टनर के साथ डेट पर जाते समय हर कदम सोच समझ कर उठाएं। ऐसे में जल्दबाजी बिल्कुल न करें। डेट के दौरान पेशेंस के साथ पार्टनर की बातें सुने और उन्हें समझने की कोशिश करें। ध्यान रहे कि जल्दबाजी में फैसला लेने से पार्टनर पर आपका गलत इंप्रेशन पड़ सकता है।
खामियां न तलाशें:-
कपल्स में अक्सर काफी चीजें सेम होने के बावजूद कई आदतें डिफरेंट होती हैं। ऐसे में कुछ कपल्स छोटी-छोटी बातों पर अपने पार्टनर से झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। मगर डेट के दौरान अपने पार्टनर की खामियां तलाशने से बेहतर होगा कि आप उनकी अच्छाईयों पर फोकस करें।
एक्स से कंपेयर न करें:-
कई बार पहली डेटिंग के दौरान कुछ लोग अपने पार्टनर की तुलना एक्स से करने लग जाते हैं। बेशक आप अपने पार्टनर का पॉजिटिव कंपेयर कर रहे हों, मगर आपका ये बरताव आपके नए पार्टनर को दुखी कर सकता है। इसलिए डेट पर अपने पार्टनर की तुलना एक्स से बिल्कुल न करें।