फॉलो करें ये ड्रेसिंग स्टाइल मिलेगा डैशिंग लुक…

फैशन। आमतौर पर ड्रेसिंग स्टाइल फॉलो करने के लिए महिलाओं के पास कई ऑप्शन होते हैं। महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के पास ड्रेस सेलेक्शन को लेकर लिमेटेड विकल्प ही मौजूद होते हैं। लेकिन परफेक्ट स्टाइल पाने के लिए अगर आप चाहें तो कुछ आसान ड्रेसिंग सेंस फॉलो करके अपने लिए बेस्ट ड्रेस चुनने के साथ-साथ परफेक्ट लुक भी कैरी कर सकते हैं।

पैंट, जींस, ट्राउजर, शर्ट, टी-शर्ट और जैकेट जैसे कैजुअल वियर अमूमन सभी मेंस कैरी करते हैं। मगर कुछ ड्रेसेस आपकी स्टाइलिंग को एन्हॉन्स करने का काम करती हैं। तो कुछ कपड़ों में आपका लुक फीका लगने लगता है। प्रॉपर ड्रेसिंग सेंस फॉलो करके आप अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं परफेक्ट ड्रेसिंग स्टाइल के कुछ टिप्स-  

कलर और फिटिंग का रखें ध्यान:-

कपड़ों का चुनाव करते समय ज्यादातर मेंस ब्लैक, ग्रे या वाइट कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। हालांकि अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप ब्राइट कलर की ड्रेसेस भी ट्राइ कर सकते हैं। इससे आपका लुक काफी निखर कर सामने आएगा। साथ ही परफेक्‍ट लुक पाने के लिए कपड़ों की फिटिंग को बिल्कुल अवॉयड न करें।

घड़ी और चश्मा लगाना न भूलें:-

क्लासी और स्मार्ट लुक कैरी करने के लिए आउटफिट के साथ-साथ एसेसरीज पहनना भी जरूरी होता है। ऐसे में आप अपनी ड्रेस और कलाई पर सूट करने वाली घड़ी का सेलेक्शन कर सकते हैं। वहीं गुड लुकिंग लगने के लिए ट्रेडिंग फ्रेम वाला चश्मा लगाना न भूलें।

जूतों की वैरायटी:-

वैसे तो जूतों का शौक रखने वाले पुरुष अक्सर ट्रेंडिंग शूज कैरी करने को ही तवज्जो देते हैं। मगर परफेक्ट स्टाइलिंग के लिए विंगाट्रिप और कैप टो जैसे हर ड्रेस पर सूट करने वाले कॉमन शूज ट्राइ करना बेस्ट रहता है। वहीं ब्लैक या ब्राउन कलर के जूते आपके लुक को परफेक्ट बना सकते हैं।

लुक को न करें अवॉयड:-

बेस्ट ड्रेस और शूज कैरी करने के बाद भी कुछ छोटी-छोटी मिस्टेक्स आपके लुक को बिगाड़ सकती हैं। इसलिए तैयार होने के बाद एक बार अपना ओवरऑल लुक जरूर चेक कर लें। साथ ही नाखूनों की ट्रिमिंग और हेयर स्टाइल को बिल्कुल अवॉयड न करें।

इन बातों का रखें ख्याल:-

बेस्ट ड्रेसिंग सेंस फॉलो करते समय ऑल ब्लैक लुक कैरी करने से बचें। बेशक सूट के साथ ऑल ब्लैक लुक बेहद फबता है। मगर कैजुअल वियर में इससे आपका लुक खराब भी दिख सकता है। खासकर शर्ट का चुनाव करने के लिए ब्राइट और सॉलिड कलर ट्राइ करना एक अच्छा ऑप्शन होता है। जींस के साथ इन रंगों की शर्ट आपको क्लासिक लुक दे सकती हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *