इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं नेचुरल फेस सीरम…

ब्‍यूटी टिप्‍स। आमतौर पर चेहरे का निखार बरकार रखने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, का इस्तेमाल करते हैं। वहीं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेस सीरम का यूज भी काफी आम हो गया है। ज्यादातर लोग मार्केट बेस्ड फेस सीरम  अप्लाई करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से घर पर फेस सीरम बनाकर दिवाली पर चेहरे को सुपर ग्लोइंग बना सकते हैं।

वैसे तो दिवाली के मौके पर आकर्षक दिखने के लिए लोग फेशियल से लेकर मेकअप जैसे कई नुस्खे आजमाते हैं। मगर दिवाली पर स्किन केयर में होममेड फेस सीरम लगाकर आप आसानी से बेस्ट ग्लो पा सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर फेस सीरम बनाने का तरीका-  

होममेड सीरम बनाने की सामग्री:-

घर पर नेचुरल सीरम तैयार करने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच गुलाब जल और विटामिन ई का 1 कैप्सूल ले लें। अगर आप चाहें तो एलोवेरा की फ्रेश पत्तियों को तोड़कर घर पर ही एलोवेरा जेल बना सकती हैं। इसके लिए एलोवेरा की पत्तियों को तोड़कर छील लें। अब अंदर के गूदे को पीस कर जेल बना लें।

होममेड सीरम बनाने का तरीका:-

त्वचा के लिए नेचुरल सीरम बनाते समय एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। अब इस मिक्सचर में विटामिन ई के कैप्सूल मिलाकर किसी बोतल मे स्टोर कर रख दें। आपका होममेड नेचुरल फेस सीरम तैयार हो जाएगा।

सीरम का ऐसे करें इस्तेमाल:-

चेहरे पर नेचुरल सीरम लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धोकर सुखा लें। अब सीरम की कुछ ड्रॉप्स को फेस पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से फेस की मसाज करें। फिर कुछ समय बाद फेस को साफ पानी से धो लें।

नेचुरल फेस सीरम लगाने के फायदे:-
फेस सीरम में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन को डीप क्लीन कर चेहरे के डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स को कम करने में सहायक होता है। वहीं एंटी इंफ्लेमेटरी तत्वों से भरपूर गुलाब जल स्किन का पीएच लेवल बैलेंस करके कील मुंहासों से निजात दिलाने का काम करता है। इसके अलावा विटामिन ई त्वचा के डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करके स्किन को नैरिश रखता है। ऐसे में नियमित रूप से चेहरे पर नेचुरल फेस सीरम लगाने से आपकी त्वचा सॉफ्ट, हेल्दी और यंग नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *