इन गलतियों के कारण स्मार्टफोन में होता है ब्लास्ट…

काम की खबर। सामान्‍यत: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और स्मार्टफोन में आग तभी लगती है जब पावर सप्लाई में दिक्कत होती है। कई बार लोग फोन को जल्‍दी चार्ज करने के लिए जरूरत से ज्यादा पावर वाले चार्जर और लोकल चार्जर का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण से भी पावर सप्लाई में दिक्कत आती है और फोन की बैटरी फटने जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे बचकर आप अपने स्मार्टफोन को फटने से बचा सकते हैं।

  1. अगर आप लोकल चार्जर का यूज करके स्मार्टफोन को चार्ज कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। यह स्मार्टफोन की बैटरी को खराब करता है और बैटरी ब्लास्ट का कारण बन सकता है। लोकल चार्जर में पावर का फ्लो कम-ज्यादा होता रहता है, जो कि स्मार्टफोन की बैटरी पर दबाव बनाता है और इससे बैटरी ब्लास्ट तक हो जाती है। इसलिए केवल फोन के ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
  2. लगातार अधिक देर तक गेम खेलने से भी फोन बहुत ज्यादा हीट हो जाता है और फोन की बैटरी पर भी इसका असर पड़ता है। गेमिंग के दौरान फोन का प्रोसेसर तेजी से काम करता है और फोन काफी गर्म हो जाता है। ऐसे में ओवर हीट की वजह से फोन ब्लास्ट भी हो सकता है। यदि आपका फोन भी गेमिंग के दौरान ओवर हीट हो जाता है तो फोन को थोड़ी देर रेस्ट दें।
  3. स्मार्टफोन को टाइम के साथ लगातार अपडेट भी करते रहना चाहिए। कई यूजर्स महीनों तक अपने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं करते हैं, जिसकी वजह से प्रोसेसर ठीक से काम नहीं कर पाता है और फोन में हीटिंग की समस्या आने लगती है। आसान तरीके से समझा जाए तो फोन के ब्लास्ट होने का मुख्य कारण ओवर हीटिंग ही है।
  4. स्मार्टफोन को चार्ज करने के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से भी फोन में ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है। स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान हल्का हीट होता है और इस दौरान फोन इस्तेमाल करने से फोन पर अचानक अतिरिक्त दबाव आ जाता है। इससे बैटरी फटने की स्तिथि पैदा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *