5 July 2025ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 5 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन स्वाती नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
5 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. बिजनेस में पार्टनरशिप में कोई डील करना भविष्य में आपको परेशान कर सकती है. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी और आप अपने घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं. बाहर जाकर पढ़ने की सोच रहे विद्यार्थीयों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग है. एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है. आप सभी कामों को समय से निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे. आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा.
मिथुन (Gemini)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. संतान के करियर को लेकर कोई डिसीजन आप थोड़ा धैर्य रख कर ले. आपकी बेवजह क्रोध करने की आदत के कारण परिवार के सदस्य भी नाराज रहेंगे. किसी काम को लेकर आपकी टेंशन दूर होगी.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आप अपने बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना पड सकता है. शेयर मार्केट में आप थोड़ा सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें. आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. आपको कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचना होगा. लंबे समय से रुके हुए आपके काम पूरे होंगे. आप अपने घर के कामों में कोई बदलाव कर सकते है. घर पर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. सरकारी योजनाओं में धन लगाने से आपको बेहतर लाभ मिलेगा.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप कामों को लेकर योजना तो बनाएंगे, लेकिन आपकी कुछ योजनाओं पर विराम लग सकता है, धैर्य बनाएं रखें. आप अपनी मेहनत जारी रखें. खर्चों को थोड़ा कंट्रोल करके चले, वरना आने वाले समय में आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. अपनी सेहत को लेकर भी सावधानी बरतें.
तुला (Libra)
आज आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे. आपके घर परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. आप अपने घर मे किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं. भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा. आप दानपुण्य के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप किसी से बेवजह न उलझे.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन किसी नई संपत्ति की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है. सेहत में कुछ उतार-चढाव बना रहेगा. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप बड़े सदस्यों से राय अवश्य लें, तभी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आप जीवनसाथी के लिए कोई नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा. दोस्त आपको इन्वेस्टमेंट संबंधित कोई प्लान बता सकते हैं, जिसमें आप थोड़ा सोच समझकर ही धन लगाए. किसी कानूनी मामले में निराशा हाथ लग सकती है. आपकी आय में वृद्धि हो सकती है.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान थोड़ा कम लगाएंगे. आपको किसी दूसरे के मामले में भी बेवजह बोलने से बचना होगा. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से चल रही खटपट दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
कुंभ (Aquarius)
आज के दिन आपको कोई भी काम मेहनत व ईमानदारी से करना होगा. गलत तरीके से धन कमाने से बचें. आपको संतान के करियर पर पूरा ध्यान देना होगा, उन्हें एक नई राह दिखानी होगी. जीवनसाथी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसको लेकर आप लापरवाही बिल्कुल ना करें. आपका कोई दूर रह रहा परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. कार्यक्षेत्र मे काम को लेकर आपका आइडिया बॉस को खूब पसंद आएगा और वह आपसे काफी खुश रहेंगे. आपके प्रमोशन की बात भी आगे बढ़ सकती है. आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपकी धन संबंधित समस्याओं को दूर करने में काफी मदद करेंगी.
इसे भी पढ़े:- यूपी के इस जिले में 1677 एकड़ जमीन में लगाई जाएगी फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)