महेश मांजरेकर की फिल्म से अक्षय कुमार मराठी फिल्म में करेंगे डेब्यू

मनोरंजन। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का यह साल बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के मामले में बहुत ही खराब रहा है। इस साल रिलीज हुई अक्षय की सभी फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। ‘बच्चन पांडे’ से शुरू हुआ यह फ्लॉप का सफर ‘राम सेतु’ पर जाकर भी खत्म नहीं हुआ। हालांकि ‘राम सेतु’ अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है, लेकिन दिन-ब-दिन घटते दर्शकों को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्‍म भी फ्लॉप की लिस्ट में शामिल होने वाली है। अब अक्षय कुमार एक और इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़े हैं। अक्षय ने मराठी सिनेमा में डेब्यू करने का एलान कर दिया है।

इस साल रिलीज हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में राजा-महाराजा का किरदार निभाने के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार फिल्मी पर्दे पर ऐसा ही रोल करते नजर आने वाले हैं। दरअसल, छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित महेश मांजरेकर की फिल्म से अक्षय कुमार मराठी में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ नामक इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे।

महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी और वसीम कुरैशी द्वारा निर्मित, यह फिल्म सात बहादुर योद्धाओं की कहानी पर आधारित है, जिनका एकमात्र उद्देश्य शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को हकीकत में लाना था। इन वीरों की कहानी इतिहास के सबसे गौरवशाली पन्नों पर लिखी गई है। इसका एलान मुंबई में आयोजित किए गए फिल्म के मुहूर्त शॉट कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एमएनसी प्रमुख राज ठाकरे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *