पांच दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ करेंगे एलजी मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर। गुरुवार से शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जम्मू के मुख्य परिसर चट्ठा में किसान मेले का आयोजन हो रहा है। यह मेला 21 नवंबर तक जारी रहेगा। पहले मेला दो दिनों का होता था, लेकिन इस बार एलज मनोज सिन्हा के निर्देशों के कारण पांच दिन तक आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को मेले का शुभांरभ एलजी मनोज सिन्‍हा करेंगे।

स्कॉस्ट जम्मू के वीसी जेपी शर्मा ने जानकारी दी कि मेला प्रदर्शनी और तकनीक में बदलाव पर केंद्रित रहेगा। मेले में ज्यादा संख्या में किसान भाग लेंगे। इसके अलावा औद्योगिक, ग्रामीण युवा, महिलाएं समेत अन्य मौजूद रहेंगे। सबको कृषि, बागवानी और पशुपालन में आधुनिक तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी। इससे वे अपनी आय को बढ़ा सकेंगे।

इसमें पांच पद्मश्री किसान किशना यादव, पूजा शर्मा, राम शरण और अन्य भाग लेंगे और अपने विचार सांझा करेंगे। स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटी से भी छात्र भाग लेंगे। शहरी इलाकों के छात्र भी खेती के बारे में जानकारी ले सकेंगे और कृषि क्षेत्र में काम कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि एलजी मनोज सिन्हा की ओर से बैक टू विलेज कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें क्लस्टर बेस्ड बिजनेस आर्गेनाइजेशन की ओर से एफपीओ का गठन किया गया है। अभी तक 17 एफपीओ गठित किए गए हैं। रामबन और किश्तवाड़ में दो नए केवीके काम कर रहे हैं। स्कॉस्ट जम्मू की ओर से 50 से ज्यादा नई वैरायटी लांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *