मथुरा। ब्रज विकास की उभरती संभावनाओं को देखते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय मथुरा जिला मुख्यालय स्थित तहसील सदर और जवाहर बाग रोड पर तैयार किया जा रहा है। यह तीन मंजिला कार्यालय करीब नौ करोड़ की लागत से बन रहा है। निर्माणाधीन कार्यालय परिसर में सबसे ऊपरी मंजिल पर सीएम बतौर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। चेयरमैन सीएम होने के कारण कार्यालय कक्ष को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। इसी मंजिल पर बोर्ड सभागार भी बनाया जा रहा है, जिसमें सीएम 60 लोगों के साथ बैठक कर समीक्षा कर सकेंगे।
कार्यालय की पहली मंजिल पर मुख्य कार्यपालक का कक्ष बनाया गया है। यहां एक छोटा सभागार और तकनीकी टीम के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। ग्राउंड फ्लोर पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ, एकाउंट अफसर और वर्किंग स्टाफ के कक्ष बनाए गए हैं। इसी के साथ यहां जिला पर्यटन अधिकारी का कार्यालय भी रहेगा। यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने बताया कि जवाहर बाग के पास यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय निर्माणाधीन है। इसमें सीएम परिषद के बतौर चेयरमैन कार्यालय कक्ष भी बनाया गया है। अगले दो-तीन माह में यह कार्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर करीब नौ करोड़ की लागत आ रही है। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सीएम द्वारा कराया जाएगा।