स्वास्‍थ्‍य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग नें बनाई नई रणनीति

लखनऊ। प्रदेश में  स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की नई रणनीति अपनाई गयी है। इसके तहत चिड़ियाघर, रेल एवं बस के टिकट पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी लिखी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादातर लोगों को टीकाकरण, बीमारी से बचाव, परिवार नियोजन, मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन सहित अन्य कार्यक्रमों की स्पष्ट जानकारी न होने से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लोग अनजान रहते हैं। इसे देखते हुए विभाग ने जागरूकता बढ़ाने पर फोकस किया है।

विभाग का मानना है कि टिकटों पर योजनाएं लिखी होने से लोगों को जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके तहत चिड़ियाघर, बस, ट्रेन, ऐतिहासिक स्थान, तीर्थ क्षेत्रों के टिकट पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देने की रणनीति बनाई गई है।इसके लिए हर मंडल मुख्यालय को दो लाख रुपये जारी किए गए हैं और इसका प्रभारी मंडल अपर निदेशक को बनाया गया है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सफल बनाने में प्रचार-प्रसार की भूमिका अहम है। स्वास्थ्य मेले, रेलवे प्लेटफार्म, पर्यटन स्थल सहित दूसरे स्थानों पर प्रचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। टिकटों पर योजनाओं की जानकारी होने से लोग जागरूक होंगे और फायदा लेने के लिए सरकारी अस्पतालों की तरफ रुख करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *