टिप्स। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा मे भी बदलाव आने लगता है। 40 की उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी त्वचा को जवां और टाइट रखने के लिए काफी सारे जतन करती हैं। त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने से चेहरे पर उम्र का असर कम होता है और आप जवां दिखती हैं। लेकिन चेहरे के साथ वो शरीर के इन अंगों की देखरेख नहीं करती हैं। जिसकी वजह से पहली नजर में देखकर लोग आपकी सही उम्र का अंदाजा लगा लेते हैं। और आप सोच में पड़ जाती होंगी कि आखिर इसे कैसे मेरी सही उम्र के बारे में पता चला। 40 की उम्र के बाद भी अगर आप जवां दिखना चाहती है तो शरीर के इन हिस्सों की भी अच्छे से देखभाल जरूर करें।
हाथ :-
चेहरे की देखभाल तो उम्र के हिसाब से की जाती है। लेकिन हाथों को सही देखभाल देने के कारण हाथों पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं और जैसे ही आप किसी के सामने आती हैं तो वो आपकी उम्र का अंदाजा लगा लेता है क्योंकि सबसे पहले नजर हाथों पर ही जाती है। अगर आप चाहती हैं कि 40 की उम्र के बाद भी आप दस साल तक छोटी दिखें तो हाथों की देखभाल अच्छे तरीके से करें।
आईब्रो :-
अगर आप हमेशा आईब्रो सेट करवाती रहती हैं तो उम्र बढ़ने के साथ ये गलती कभी ना करें। कम उम्र दिखाने के लिए चेहरे की शेप के अनुसार आईब्रो को रखें। मोटी और घनी आईब्रो उम्र को कम दिखाने में मदद करती है। इसलिए थ्रेडिंग और प्लकर की बजाय कुछ दिन आईब्रो को बढाएं और फिर एक्सपर्ट की मदद से सेट करें। जिससे कि उम्र आपकी कम दिखे।
त्वचा के लिए सही प्रोडक्ट :-
चेहरे पर मेकअप करने के साथ ही स्किन केयर प्रोडक्ट को काफी स्मार्टनेस के साथ खऱीदें। अपने चेहरे की जरूरत के अनुसार ही प्रोडक्ट खऱीदें और इस्तेमाल करें। जिससे त्वचा पर सही असर हो।
सही फाउंडेशन :-
उम्र बढ़ने के साथ मीडियम या लाइट कवरेज फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। जिससे की चेहरा बहुत ज्यादा भारी और बनावटी ना दिखें। लाइट फाउंडेशन चेहरे को नेचुरली ब्यूटीफुल दिखाने में मदद करते हैं।
होठों को रखें हाईड्रेटेड :-
त्वचा के साथ ही होठों को भी हमेशा हाईड्रेटेड रखें। अगर आप चेहरे पर मेकअप ना भी कर रही हों तो भी होंठ को लिप ग्लॉस की मदद से ग्लॉसी और जूसी बनाकर रखें। ये ट्रिक आपको हमेशा जवां दिखाने में मदद करेंगी।