राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का किया अंतिम प्रकाशन

लखनऊ। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में शहरों की सरकार को 4,27,40,320 मतदाता चुनेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। 2017 के निकाय चुनाव की तुलना में इस बार 91.44 लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं।

उत्‍तर-प्रदेश में बीते पांच साल में 111 नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है और 130 नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों और नगर निगमों में सीमा विस्तार हुआ है। इस बार 556 नगर पंचायत, 200 नगर पालिका परिषद और 17 नगर निगम निगमों सहित कुल 763 निकायों में चुनाव होना है। 2017 में 652 निकायों के चुनाव में 3.35 करोड़ से ज्यादा मतदाता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *