कारोबार। बुधवार को हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ 61779 के स्तर पर और निफ्टी 81 अंकों की उछाल के साथ 18325 के लेवल पर ओपन हुआ। वहीं, निफ्टी 211 अंक बढ़कर 42668 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 193.01 अंकों की बढ़त के साथ 61,611.97 अंकों पर जबकि निफ्टी 62.55 अंकों की बढ़त के साथ 18306.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। उससे पहले बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट मंगलवार को थमी और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए थे।
अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ बंद हुआ। डाओ जोन्स में 1.18 फीसदी, S&P 500 में 1.36 फीसदी और नैस्डैक में 1.36 फीसदी की मजबूती दिखी। एसजीएक्स निफ्टी 62 अंक चढ़कर 18350 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय बाजार को इन चीजों का सहारा मिला और और यह बढ़त के साथ खुले। डॉलर इंडेक्स 107 के पार पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें भी एक फीसदी बढ़ी है। यह फिलहाल 88.36 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है।