बाहुबली माफिया अतीक की करोड़ो की संपत्ति होगी कुर्क

प्रयागराज। बाहुबली माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर सबसे बड़ी चोट देने की तैयारी है। ऑपरेशन माफिया के तहत पुलिस अतीक अहमद के खिलाफ आज एक और बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। आईएस गैंग-227 के सरगना अतीक अहमद की 123 करोड़ की दो संपत्ति गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत आज कुर्क होगी। मंगलवार को डीएम ने संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति दे दी।

दरअसल, हवेलिया झूंसी में अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद एवं अफरोज अहमद के नाम से प्रापर्टी खरीदी है। इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 123 करोड़ रुपए है। पहली संपत्ति 1.8260 हेक्टेयर हाजी फिरोज और उनके भाई उस्मान व अफरोज के नाम है। जिसकी कीमत 76 करोड़ 16 लाख रुपये है। वहीं दूसरी प्रॉपर्टी 1.1300 हेक्टेयर उस्मान के नाम है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 47 करोड़ 12 लाख 40 हजार है।

पुख्ता सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में अनुमति प्रदान कर दी गई है। कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पहले झूंसी और फिर कसारी मसारी स्थित संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *