रिलेशनशिप। रिश्ते में इमोशनल कनेक्ट का होना काफी जरुरी होता है। जो कपल्स आपस में भावनात्मक रूप से अलग महसूस करते हैं, ये उनके बीच सॉलिड या डीप कनेक्शन की कमी का कारण हो सकता है। ऐसे में बहुत ही जरूरी है कि कपल्स के बीच ताउम्र भावनात्मक लगाव बना रहे। अगर आपको यह लग रहा है कि आपका संबंध समय के साथ फीका पड़ रहा है तो आप इसे मजबूत बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें। जब आप किसी के साथ ईमानदार होते हैं, उसका सम्मान करते हैं, शारीरिक और मानसिक रूप से एक-दूसरे की देखभाल करते हैं तो रिश्ते में एक भावनात्मक बंधन बनना शुरू होता है, जो आपके बीच के रिलेशन को ताउम्र बनाए रखने का काम करता है। आइए जानते हैं रिलेशनशिप में इमोशनल कनेक्शन के लक्षण-
- अगर आप किसी से इमोशनली अटैच हो जाते हैं तो आप अपने पार्टनर के सामने अपने बेस्ट रूप में रहना चाहते हैं। आप अपने पार्टनर के सपनों, ड्रीम जॉब, बेहतर खुशहाल जीवन को देखकर खुद को खुश महसूस करने लगते हैं।
- भावनात्मक रूप से जुड़े होने पर आप अपने पार्टनर को कुछ भी अचीव करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करते हैं। यह प्रयास शारीरिक, मानसिक दोनों तरह से होता है।
- ऐसा होने पर आप बेझिझक अपने जीवन और मन की बातों को आपस में साझा कर पाते हैं। ये आदत आपके बीच की बॉन्डिंग को और भी बढ़ाने में मदद करने लगती है।
- आप एक-दूसरे को सुनना पसंद करने लगते हैं। फिर वह बात, पार्टनर का किसी के प्रति फ्रस्टेशन हो, डर हो या किसी चीज के लिए नाराजगी। आप हर बात को सुनने के लिए तैयार रहते हैं।
- आप अपने पार्टनर की हर उन बातों को जानते हैं, जो उसे उदास करता है, गुस्सा दिलाता है, प्यार महसूस कराता है या सिक्योर करता है। आप उसके अच्छाई और बुराई दोनों को स्वीकार करते हैं।
- इमोशनल कनेक्ट होने पर आप दोनों एक-दूसरे की हॉबीज को पसंद करने लगते हैं और उन हॉबीज को पूरा करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं।
- आपको साथ वक्त गुजारना और एक-दूसरे की मदद करना अच्छा लगता है। साथ में कुकिंग, ड्राइविंग, एक-दूसरे का ख्याल रखना आदि आप बेझिझक करते हैं।